Punjab News (अमृतसर) अमृतसर की कबीर पार्क चौकी के पास एक पुलिसकर्मी पर सब्जी बेचने वालों को धमकी देने का मामला सामने आया है। दुकानदार संदीप सिंह ने आरोप लगाया कि एएसआई भुपेंद्र सिंह पिछले एक साल से उनके पास से मुफ्त सब्जियां ले जाते हैं।
संदीप सिंह ने बताया कि बुधवार की रात जब उन्होंने एएसआई से पैसे मांगे, तो एएसआई ने उनके सामने गालियां दी और दुकान पलटने की धमकी दी। इस घटना का वीडियो दुकानदार ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कबीर पार्क चौकी में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एएसआई और दुकानदार के बीच बहस हो रही है। दुकानदार का कहना है कि सड़क किनारे दुकान लगाने पर पुलिसकर्मी अक्सर सब्जी ले जाते हैं और जब पैसे मांगने की कोशिश की जाती है, तो धमकियां दी जाती हैं।
वहीं एएसआई भुपेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने किसी को धमकी नहीं दी और न ही मुफ्त सब्जी ली। उनका कहना है कि उन्होंने बुधवार को पचास रुपए देकर चालीस रुपए की सब्जी खरीदी थी। बहस केवल दुकानदार के गलत लहजे के कारण हुई थी। पुलिस अधिकारियों ने वीडियो की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें… : पंजाब में घना कोहरा, 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी

1 Trackback / Pingback