पंजाब में घना कोहरा, 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी

पंजाब में घना कोहरा, 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी
पंजाब में घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम, 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी। [फोटो प्रतीकात्मक]

Punjab News : पंजाब इन दिनों घने कोहरे की चपेट में है। सोमवार को इस सीजन का सबसे घना कोहरा देखा गया। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। फरीदकोट और मोगा में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। बठिंडा में दृश्यता केवल 10 मीटर और अमृतसर में 50 मीटर तक सिमट गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

मुक्तसर जिले में कोहरे के कारण हुए हादसों में एक कंप्यूटर शिक्षक की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों को मलोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

तापमान की बात करें तो अमृतसर में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री और लुधियाना में 6.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें… : पंजाब के सभी स्कूलों में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टियां

1 Trackback / Pingback

  1. अमृतसर में पुलिसकर्मी पर सब्जीवालों को धमकाने का आरोप, वीडियो वायरल – PunjabKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*