केंद्रीय वित्त मंत्री से मिले राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गुप्ता, आर्थिक और औद्योगिक मुद्दों पर चर्चा

केंद्रीय वित्त मंत्री से मिले राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गुप्ता, आर्थिक और औद्योगिक मुद्दों पर चर्चा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करते राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गुप्ता।

Punjab News : राज्यसभा सदस्य और ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक पद्मश्री राजेंद्र गुप्ता ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस बैठक में देश की अर्थव्यवस्था, कपड़ा उद्योग की समस्याओं और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा हुई। राजेंद्र गुप्ता ने वित्त मंत्री को पंजाब और उत्तर भारत के उद्योगों की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने सरकार द्वारा किए गए आर्थिक सुधारों और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रयासों की सराहना की। उनका कहना था कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है।

उन्होंने कपड़ा उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए कच्चे माल की बेहतर उपलब्धता, निर्यात को बढ़ावा देने और एमएसएमई को अधिक वित्तीय सहायता देने की बात रखी। साथ ही ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजनाओं की भी प्रशंसा की।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उनके सुझावों को ध्यान से सुना और उद्योगों के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई। बैठक में मध्यम वर्ग और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें… : पंजाब के सभी स्कूलों में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टियां

1 Trackback / Pingback

  1. पंजाब के सभी स्कूलों में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टियां – PunjabKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*